शाहजहां मुगल साम्राज्य के 5वें बादशाह थे उन्होंने अपने शासन में कई इमारतों का निर्माण कराया शाहजहां की सबसे खास बेगम मुमताज महल थी वह शाहंजहा की 13वीं बेगम थी उनकी मौत जून 1631 में हुई थी इतिहासकारों के मुताबिक तब मुमताज की प्रेगनेंसी का 8वां महीना था उस समय मुमताज बादशाह शाहजहां के साथ सफर कर रही थी बुरहानपुर में अचानक मुमताज का दर्द बढ़ गया शाहजहां के 14वें बच्चे को जन्म देते समय मुमताज की मौत हो गई शाहजहां ने मुमताज की याद में ताजमहल बनवाया