दुनिया में यहूदियों की संख्या बहुत कम हैं लेकिन इनका इतिहास काफी पुराना है इस धर्म की शरूआत पैगंबर अब्राहम ने की थी पैगंबर अब्राहम को ईसाई और मुस्लिम भी महत्व देते हैं इस धर्म की शुरूआत यरूशलेम से मानी जाती है यरूशलेम को ईसाई और मुस्लिम भी पवित्र स्थान मानते हैं यहूदी धर्म करीब 3000 साल पुराना माना जाता है इस धर्म के लोग इजरायल में रहते हैं यह अपने धर्म की मान्यताओं का सख्ती से पालन करते हैं इस धर्म के लोग उन्नत माने जाते हैं