1947 में भारत और पाकिस्तान का विभाजन हुआ था मुसलमानों के लिए एक अलग राष्ट्र यानी पाकिस्तान की स्थापना हुई पाकिस्तान के नाम के पीछे कई कहानियां बताई जाती हैं उनमें से एक 1930 के दशक की गोलमेज सम्मेलन से जुड़ी हुई है रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुस्लिम राष्ट्रवादी छात्र चौधरी रहमत अली ने इस नाम का विचार रखा था 1933 में एक पैम्फ्लेट में उन्होंने Pakstan शब्द का इस्तेमाल किया ये नाम नए राष्ट्र में शामिल होने वाला प्रांतों को जोड़कर बना था P- पंजाब, A- अफगानिस्तान, K- कश्मीर, S- सिंध और Tan- बलूचिस्तान बाद में इसे पाकिस्तान (Pakistan) कर दिया गया इसमें Pak का मतलब शुद्ध और Stan का मतलब जमीन था