तोते की सबसे बड़ी खासियत होती है उसकी इंसानों की नकल करना

कैसे तोता इंसानों की आवाज की नकल कर लेता है?

वैज्ञानिकों की एक टीम ने इस पर शोध किया

तोतों के जीन पैटर्न का अध्‍ययन किया गया

तोते के दिमाग में एक महत्वपूर्ण संरचनात्मक अंतर पाया गया

दिमाग में वोकल लर्निंग को कंट्रोल करने वाला एक केंद्र होता है

इस केंद्र को कोर कहते हैं

तोते में एक बाहरी रिंग या सेल भी होती है जो वोकल लर्निंग में मददगार होती है

बड़ी रिंग वाले तोते बेहतर तरीके से इंसानों की नकल कर पाते हैं

सेल में न्‍यूरॉन्‍स की संख्या 29 लाख साल पहले पैदा हुई थी.