मोर-मोरनी के बारे में कई बातें हैं जिसको आप नहीं जानते हैं मोरनी के प्रेग्नेंट होने को लेकर कई रहस्यमयी बातें होती हैं ये दावा किया जाता है मोरनी मोर के गिरे हुए आंसू पीती है लेकिन मोरनी भी वैसे ही प्रेग्नेंट होती है जैसे बाकी पक्षी होते हैं बरसात के दौरान ही ये प्रजनन प्रक्रिया होती है मोर और मोरनी दोनों अपने पंखों को फैलाते हैं इस प्रक्रिया से दोनों एक दूसरे को रिझाने की कोशिश करते है ऐसे ही दोनों एक दूसरे से आकर्षित होते हैं और संबंध बनाते हैं मोर मोरनी के शरीर में अपने स्पर्म को ट्रांसफर करता है इस प्रकार मोरनी प्रेग्नेंट होती है.