आज से करीब 130 साल पहले भारत में पहली बार साबुन आया था देश में साबुन आने से पहले लोग कपड़ों को कैसे साफ करते थे? भारतीय लोग ऑर्गेनिक चीजों से अपने कपड़े साफ करते थे रीठा सबसे अधिक इस्तेमाल होता था इसका इस्तेमाल महंगे और मुलायम कपड़ों को धोने में होता था रीठा के पेड़ के छिलकों के झाग से गंदे कपड़े साफ होते थे कपड़े धोने के लिए रेह का इस्तेमाल भी किया जाता था पानी में इस सफेद पाउडर को घोलकर, कपड़े को रगड़कर साफ किया जाता था कुछ लोग कपड़ों को पत्थरों पर पीटकर चमकदार बनाते थे कपड़ों को धोने से पहले उन्हें गर्म पानी में डालकर गीला किया जाता था