वैसे तो पिछले कुछ सालों से लोगों में जागरूकता बढ़ी है

अब ज्यादातर लोग पेट्रोल भरवाने से पहले फ्यूल मशीन के मीटर में 0 देखते हैं

लेकिन सिर्फ इतना ही काफी नहीं है

जीरो नहीं देखने से हो सकता है पेट्रोल भरने वाला आपके साथ चालाकी कर दे

आपको पेट्रोल की मात्रा कम मिले

पेट्रोल भरवाते समय डेंसिटी का भी ध्यान रखना जरूरी है

सरकार ने पेट्रोल और डीजल की शुद्धता के मानक तय किए हुए हैं

पेट्रोल की डेंसिटी अगर 730 से 800 के बीच है तो वह शुद्ध माना जाएगा

मशीन में दिख रहे आंकड़े इस रेंज से कम ज्यादा हैं तो उसमें मिलावट हो सकती है

आप पेट्रोल पंप पर मैनुअली भी इसकी जांच करवा सकते हैं