क्या आपने कभी सोचा है कि फोन के टेढ़ा मेढ़ा होने पर भी QR कोड कैसे स्कैन हो जाता है ?

Image Source: Pixabay

QR कोड का फुल फॉर्म है क्विक रिस्पॉन्स कोड (Quick Response Code).

Image Source: Pixabay

ये Machine Readable labels होते हैं जिसे कंप्यूटर आसानी से समझ सकता है.

Image Source: Denso-Wave

टोयोटा की एक सब्सिडियरी कंपनी Denso-Wave ने सबसे पहले QR कोड का आविष्कार किया था.

Image Source: Wikipedia

सन 1994 में Masahiro Hara ने इसे कंपनी के विभिन्न पार्ट्स को ट्रैक करने के लिए डिजाइन किया था.

Image Source: Pixabay

लेकिन समय के साथ साथ इसका इस्तेमाल भी काफी बढ़ गया

Image Source: Getty Images

इसे आगे चलकर व्यवसायीकरण कर दिया गया.

Image Source: Pexels

क्यूआर कोड को हम किसी भी दिशा से स्कैन कर सकते हैं जो बारकोड में संभव नहीं है.

Image Source: Getty Images

QR कोड़ के तीन कोनों में स्क्वायर होते है.

Image Source: Getty Images

ये स्क्वायर कंप्यूटर को बताते हैं कि कोड़ सीधा कहा से है.

Thanks for Reading. UP NEXT

किन्नर को दफनाया क्यों जाता है?

View next story