भारतीय रेलवे से हर दिन करोंड़ों लोग सफर करते हैं



देश के कई रूटों पर ट्रेनों में भारी भीड़ देखी जाती है



अक्सर सफर के दौरान देखा जाता है कि लोग ट्रेन की चेन पुलिंग कर देते हैं



यह एक इंमजेंसी का संकेत होता है, जिससे ट्रेन का ब्रेक लग जाता है



ऐसे में आपके मन में भी सवाल होगा कि चेन पुलिंग करने पर पुलिस को कैसे जानकारी हो जाती है



लोकोमोटिव से लेकर आखिरी कोच तक सभी ब्रेक हवा के दबाव से संचालित होते हैं



चेन पुल किया जाता है तो दबाव के कारण ब्रेक लगाया जाता है



ट्रेन के जिस बोगी से चेन खींचा जाता है उस बोगी से दवाब के कारण हवा ​तेजी से बाहर निकलती है



ब्रेक लगते ही सहायक लोकोपायलट ट्रेन बोगियों के बगल में चलता है



जिस बोगी से हवा बाहर आती है उसे जानकारी हो जाती है कि यहीं से चेन खींची गई है