30 साल की सॉफ्टवेयर इंजीनियर से 24 लाख रुपये की ठगी



रिपोर्ट के मुताबिक, ठगी 2 मई और 5 मई के बीच की गई



सॉफ्टवेयर इंजीनियर को एक मैसेज मिला, जिसमें ऑनलाइन जॉब का ऑफर दिया गया



इंजीनियर को बताया गया कि कंपनी फ्रीलांस एक्जीक्यूटिव्स हायर कर रही है.



साइबर फ्रॉड्स ने इंजीनियर को बताया कि ऑनलाइन रिव्यू करके हर सप्ताह 5000 रुपये से 13,000 रुपये तक की कमाई होगी



इंजीनियर को लिंक मैसेज किया गया जिसमें उसे दिए गए टास्क को पूरा करने के लिए कहा गया.



फिर स्कैमर्स के कहने पर इंजीनियर ने दिए गए बैंक अकाउंट पर पैसे भेजे



जब इंजीनियर ने पैसे निकालना चाहा तो उसे 24 लाख रुपये ट्रांसफर करने के लिए कहा गया.



महिला ने पैसे भेजे और सब पैसे गवा बैठी