शाहजहां 5वां मुगल बादशाह था

वह अपने न्याय के लिए काफी लोकप्रिय रहा

शाहजहां का नाम एक आशिक के तौर पर भी लिया जाता है

उसने अपनी बेगम मुमताज महल की याद में ताजमहल का निर्माण करवाया था

जो विश्व की सबसे खूबसूरत इमारत है

1627 में जहांगीर की मृत्यु के बाद वह गद्दी पर बैठा

उसके शासनकाल में मुगल शासन का स्वर्ण युग कहा जाता है

शाहजहां के बीमार पड़ने पर उसके चारों बेटों में तख्त के लिए 1657 में संघर्ष शुरू हो गया

18 जून 1658 को औरंगजेब ने शाहजहां को आगरा किला में बंदी बना लिया

कैद में रहकर शाहजहां मुसम्मन बुर्ज से ताजमहल का दीदार करते थे