हिंदू धर्म में शमी के पौधे को बहुत पवित्र और पूजनीय माना गया है.



शमी का पौधा घर में सुख समृद्धि लाता है और घर में चल रही सभी परेशानियों का अंत करता है.



शमी के पौधे को घर में लगाने से शनि देव की कृपा आप पर हमेशा बनी रहती है.



अगर आप अपने घर में शमी का पौधा लगाते हैं तो आप भी आर्थिक परेशानियों समाप्त हो जाती हैं.



शमी का पौधा घर में बरकत लाता है और लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहती है.



वास्तु के अनुसार शमी कै पौधा घर में दक्षिण दिशा (South) में लगाएं.



शमी को देश के कुछ हिस्सों में खेजड़ी के नाम से भी जाना जाता है.



शमी के पौधे के पत्तों का इस्तेमाल पूजा में किया जाता है.



जो लोग शनि के प्रकोप से पीड़ित हैं, वे हर रोज स्नान करने के बाद शमी के पेड़ में जल अर्पित करें.



शनि के पौधे पर सरसों के तेल का दीपक जलाएं.