Titanic एक प्रसिद्ध ब्रिटिश लक्जरी समुद्री जहाज़ था इसका निर्माण 1909 में शुरू हुआ था 1912 में यह अपनी पहली यात्रा में चला था इसे दुनिया का सबसे सुरक्षित जहाज़ माना जा रहा था हालांकि, 14 अप्रैल 1912 को रात के समय डूब गया इसे अब तक का सबसे बड़ा समुद्री हादसा माना जाता है BBC की रिपोर्ट में इसके डूबने की वजह बताई गई है टाइटैनिक की एक आइसबर्ग से ज़ोरदार टक्कर हुई थी इस टक्कर से जहाज़ को काफी नुकसान पहुंचा था जिससे जहाज़ में पानी भरने लगा और वह डूब गया