चाय सिर्फ एक पेय पदार्थ नहीं बल्कि इमोशन है

एक कप चाय मिल जाए तो पूरा दिन बन जाता है

सोने पर सुहागा तब जब यह चाय अदरक वाली हो

क्या आप जानते हैं कि चाय में अदरक कैसे डालनी चाहिए

आप चाय में कद्दूकस करके अदरक डाले

इससे अदरक का रस डायरेक्ट चाय में चला जाता है

ऐसे में चाय बहुत अच्छी और कड़क बनती है

इसलिए हमेशा चाय में अदरक किसकर ही डालें

अदरक को कूटकर डालते हैं तो उसका रस बर्तन में रह जाता है

जिससे चाय में कम मात्रा में अदरक का रस जाता है.