फूड पॉइजनिंग किसी को भी हो सकता है

पेट में दर्द, ऐंठन, उल्टी, सिरदर्द फूड पॉइजनिंग के लक्षण है

बैक्टीरिया, वायरस, परजीवी, टॉक्सिन्स के कारण फूड पॉइजनिंग होते हैं

खाना को ठीक से पकाएं

खाने को देर तक फ्रिज में स्टोर करके न रखें

सब्जियां काटने वाले बोर्ड या चाकू को हमेशा साफ रखें

खाना बनाते वक्त साफ-सफाई का ध्यान रखें

पके हुए तेल का बार-बार इस्तेमाल न करें

गर्मियों में तुरंत का पका हुआ खाना ही खाएं

जंक फूड से
परहेज करें