छात्रों की बोर्ड परीक्षाओं का समय नजदीक आ रहा है

जानिए पेपर में होने वाली गलतियों से कैसे बचें

मुख्य परीक्षा के पहले खूब सारे प्रैक्टिस पेपर करें, पेपर का आइडिया मिलेगा

ये ध्यान रहे की पेपर हल करने से पहले ठीक से पढ़ लें

टाइम मैनेजमेंट का ध्यान दें, इससे आखिरी समय में होने वाली गलती नहीं होगी

सवाल में वर्ड लिमिट दी होती है उसे फॉलो करें, टाइम वेस्ट नहीं होगा

जरूरत के मुताबिक डायग्राम (लेबल्ड), फ्लो चार्ट, टेबल, ग्राफ आदि बनाएं

अपनी बात को प्रभावी ढ़ंग से हेड्स और सबहेड्स के साथ कहें

प्वॉइंट्स बनाएं और अपना आंसर एक्सप्लेन करें

जहां बात को अलग मोड़ दे रहे हों वहां पैराग्राफ बदलें