बिना प्लान किए हो जाएं प्रेग्नेंट तो आजमाएं ये घरेलू टिप्स अनचाहा गर्भ दे सकती है टेंशन अपनी मर्जी से कोई भी दवा ना खाएं पी सकती हैं अदरक का जूस अदरक एक गर्भ निरोधक दवा है कड़वा नीम भी गर्भ निरोधक दवा है अंजीर भी काफी असरदार होता है दिन में 2 से 3 अंजीर खा लें 3 महीने से ज्यादा की प्रेगनेंसी में डॉक्टर से मिलें दवा लेने से पहले डॉक्टर की राय लें.