लेखक एक ऐसा पेशा है जिससे पूरी दुनिया चल रही है चाहे शिक्षा हो, मनोरंजन हो या कोई भी काम बिना किताबों के कुछ भी करना मुश्किल है और किताबों के लिए लेखक जरूरी है जानिए लेखक बनने के लिए ये खास टिप्स सबसे पहले तो भाषा का चुनाव करें जो भाषा आपके लिए सरल हो जिसमें आप माहिर हो इसके बाद राइटिंग स्किल्स को सुधारें आपकी सोच रचनात्मक होनी चाहिए अपना राइटिंग एरिया चुनें, जैसे-बुक राइटिंग, खबर लेखन, शायरी या कविता