कभी-भी दिखावा ना करें. जैसे हैं वैसे ही सभी से बात करें. कई बार दिखावा खुद पर भारी पड़ जाता है अपनी परफॉर्मेंस को लेकर कॉन्फिडेंस रहें. फेलियर से घबराएं नहीं. फिर उठे और मेहनत करें हमेशा पॉजीटिव रहें. इससे अच्छा जीवन जीने में मदद मिलेगी. मुश्किलें काफी हद तक कम हो जाएंगी हार्ड वर्क के बजाए स्मार्ट वर्क करें. अपने आप को समय दें. अपनी हॉबीज पर फोकस करें. कुछ नया सीखें अपनी बॉडी लैंग्वेज का ख्याल रखें. जो खराब आदतें घर वालों को पसंद नहीं उन्हें बदल डालें लोगों से कनेक्टिड रहें. कटे-कटे ना रहें. दोस्तों के साथ समय बिताएं. सोशल कनेक्शन बनाएं आप जिन लोगों को पंसद करते हैं. उन्हें स्पेशल फील करवाएं. उन्हें बताएं कि आपके जीवन में उनकी क्या अहमियत है लोगों के प्रति आभार व्यक्त करें. हर चीज के लिए थैक्यू बोलें. अपनी गलती पर सॉरी बोलने से भी ना कतराएं ये सभी चीजें आपको अंदर से खुशी देंगी और जब आप खुश रहेंगी तो बन जाएंगी अपनी ही फेवरेट