क्रिकेट में मैदानी अंपायर के फैसले को कोई बदल सकता है तो वो है - थर्ड़ अंपायर

Image Source: Getty Images

मैच के जरूरी पलो में ऑन फील्ड अंपायर भी थर्ड़ अंपायर की तरफ रूख करते है.

Image Source: Getty Images

पर कोई कैसे थर्ड अंपायर चुना जाता है?

Image Source: Getty Images

अंपायर बनने के लिए फिटनेस और क्रिकेट के नियम की समझ पर ध्यान दिया जाता है.

Image Source: Getty Images

सबसे पहले लोकल, फिर स्टेट और इसके बाद बीसीसीआई में अंपायर के लिए रजिस्टर कराना होता है.

Image Source: Getty Images

इसके बाद, थर्ड अंपायर की नियुक्ति आईसीसी का अमीरात एलीट पैनल करता है.

Image Source: Getty Images

औसतन, इस पैनल का प्रत्येक सदस्य सालाना 8-10 टेस्ट मैचों और 10-15 एकदिवसीय मैचों में खड़ा होता है.

Image Source: Getty Images

 पैनल की संरचना की हर साल समीक्षा की जाती है.

Image Source: Getty Images

इमरजेंसी की स्थिति में मैदानी अंपायर ही थर्ड अंपायर की भूमिका निभा सकता है.

Image Source: Getty Images

थर्ड अंपायर रिवर्स मोड, स्लो मोशन जैसी तकनीक का फैसला लेने के लिए इस्तेमाल करते है.