महिला नागा साधुओं के नियम भी उतने ही कड़े होते हैं जितने पुरुष नागा साधु के हैं.

Image Source: Facebook

महिला नागा साधुओं को वस्त्र के साथ संन्यास लेने की अनुमति होती है. महिला नागा साधुओं को गेरुए रंग को पहने की ही छूट होती है.

Image Source: Facebook

नागा साधू बनने से पूर्व महिला को ब्रह्मचर्य का पालन करना होता है.

Image Source: Facebook

6 से 12 साल तक ब्रह्मचर्य के पालन के बाद ही महिलाओं को नागा साधु बनाया जाता है.

Image Source: Facebook

महिला नागा साधुओं को कठिन साधना करनी होती है. सुबह नदी में स्नान करना होता है.

Image Source: Facebook

स्नान के बाद भगवान शिव की आराधना में ही पूरा दिन निकालना होता है.

Image Source: Facebook

शाम के समय भगवान दत्तात्रेय की पूजा का विधान इन्हें पालन करना होता है.

Image Source: Facebook

नागा साधू बनने से पहले महिलाओं को अपना पिंडदान कराकर पिछले जीवन को छोड़ना होता है.

Image Source: Facebook

महिला नागा साधु बनने के लिए महिलाओं को अपने बाल छिलवाने होते हैं.

Image Source: Facebook

महिला नागा साधु भी तांत्रिक क्रिया करती हैं.