चांद पर 1 एकड़ जमीन की क्या है कीमत?



चांद पर जमीन खरीदना और किसी को गिफ्ट करना आजकल फैशन है



कई बड़ी हस्तियों ने चांद पर जमीन खरीदने का किया है दावा



अंतरिक्ष या किसी भी ग्रह पर जमीन खरीदना कानूनी तौर पर मान्य नहीं



फिर भी कुछ कंपनियां चांद पर जमीन बेचने का करती हैं दावा



कंपनी का दावा है- कानून देशों को अधिकार जताने से रोकता है नागरिकों को नहीं



लूनारजिस्ट्री के मुताबिक, चांद पर एक एकड़ जमीन की कीमत है 37.50 डॉलर (करीब 3000 रुपये)



असल में ये वेबसाइट कोई जमीन नहीं बेच रही



ये कंपनी सिर्फ एक सर्टिफिकेट देती है, जिसकी कोई कानूनी मान्यता नहीं



नियम कहता है चांद पर किसी देश या व्यक्ति का नहीं हो सकता मालिकाना हक