जींस वेस्टर्न कल्चर का सबसे लोकप्रिय कपड़ा है

इसे दुनिया के अधिकतर लोग अपना चुके हैं

भारत में भी जींस काफी ज्यादा पहनी जाती है

यह रोजमर्रा में पहने जाने वाला आइटम बन चुकी है

सवाल यह है कि असली जींस की पहचान क्या है

जींस ऐसा परिधान है, जो डेनिम कपड़े से बनी होती है

जींस में डबल सिलाई की जाती है

इसकी सीम पर रिवेट्स भी होते हैं

जींस के कपड़े को छूकर पहचानें, जो सॉफ्ट होना चाहिए

अगर आप ब्रांडेड जींस ले रहे हैं तो टैग जरूर चेक करें