बाहर से देखने में फ्रेश रहते हैं लेकिन अंदर से कई बार अंडे खराब निकलते हैं

अंडे खरीदते वक्त उसकी फ्रेसनेस का पता नहीं लग पाता है

खाना बनाते वक्त अगर अंडा खराब निकल जाए तो हम निराश हो जाते हैं

लेकिन अब आप बिना अंडा तोड़े पता लगा सकते हैं कि ये खराब है या अच्छा

इसके लिए सबसे पहले पानी के गिलास में दो अंडे डालें

अगर अंडा नीचे बैठ जाता है तो यह बिल्कुल फ्रेश है

अगर यह हल्का उठा हुआ है तो यह थोड़ा पुराना है

अगर अंडा पानी में तैरने लगे तो यह खराब है

फ्रिज में स्टोर करने से ये ज्यादा समय के लिए फ्रेश रहते हैं

अब जब भी अंडा खरीदें तो इन तरीकों को जरूर आजमाएं.