हर दिन कुछ बालों का गिरना सामान्य होता है

एक शख्स के 50 से 100 बाल हर दिन झड़ते हैं

उनकी जगह नए बाल भी उग आते हैं

इससे बालों के झड़ने और उगने के बीच संतुलन बना रहता है

लेकिन बाल झड़ने के बाद उनका न उगना हेयरफॉल कहलाता है

अगर नहाते समय ज्यादा बाल झड़ रहे हैं तो वह नॉर्मल नहीं है

तकिए पर बहुत ज्यादा बाल गिरना असामान्य माना जाता है

बालों का पतला होना और ऊपर के हिस्से में लगातार बाल झड़ना

स्कैल्प गंदे या सिर में डैंड्रफ होने से बाल तेजी से झड़ते हैं

बालों के टेक्सचर में बदलाव होना बताता है की हेयरफॉल तेजी से हो रहा है.