बाजार में कई तरह के ब्रांड के अलग अलग प्रकार के घी उपलब्ध हैं

पर हमें समझ नहीं आता कि कौन सा ब्रांड और किस प्रकार का घी हमारे सेहत के लिए अच्छा होगा

भारतीय खाने का तो यह सबसे अहम हिस्सा है

बहुत लोग तो खाने के साथ घी लेना पसंद करते हैं

कई तो घी में ही खाना बनाना पसंद करते हैं

इसलिए जरूरी है कि इसकी शुद्धता में कोई मिलावट ना हो

इन टिप्स से आसानी से घी की शुद्धता का पता लगा सकते हैं

घी को पहचानने का सबसे आसान तरीका है अपनी हथेली पर घी रखें

अगर यह अपने आप पिघल जाता है तो घी शुद्ध है

और नहीं तो समझ जाइए कि इसमें मिलावट है.