अब घर से मकड़ी के जाले को आसानी से साफ कर सकते हैं वैक्यूम क्लीनर या झाड़ू का इस्तेमाल करें रोजाना दीवार को साफ करें इसके लिए लंबे हैंडल वाली झाड़ू ख़रीदें डबल टेप और रोलर का इस्तेमाल करें ब्लीच का इस्तेमाल करें ब्लीच का इस्तेमाल करते वक़्त हाथों में दस्ताने पहनना न भूलें आप घर में पुदीने के तेल का भी छिड़काव कर सकते हैं ये घर से कीड़े-मकोड़े भगाने में मददगार साबित होगा आप चाहें तो नर्म फैदर डस्टर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.