बाथरूम की टाइल्स पर काई और गंदगी जमना आम बात है

इसे साफ करना काफी मुश्किल होता है

इसके लिए आप फॉलो कर सकते है ये आसान से टिप्स

एक रुपए के शैंपू से बनाएं क्लीनर

सबसे पहले शैंपू को गरम पानी में मिला लें

अब इसमें 3-4 चम्मच सिरका डालें

इस मिश्रण को फर्श पर डालकर स्क्रबर से रगड़े

ऐसा करने से आपकी टाइल्स चमक उठेंगी

आप सिरके और बेकिंग सोडा का स्क्रब बना सकते है

इस घोल से आप टाइलों को अच्छे से साफ कर सकते है