चारधाम यात्रा अगले हफ्ते से शुरू हो रही है



गंगोत्री यमुनोत्री समेत केदारनाथ और बद्रीनाथ के कपाट 27 अप्रैल तक खुल जाएंगे



इस यात्रा के दौरान आपको पास की आवश्यकता होगी



इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा, जिसे कई विकल्प के तहत खुलवा कर सकते हैं



अधिकारिक वेबसाइट के अलावा टेक्स्ट मैसेज के जरिए भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं



व्हाट्सएप के जरिए भी ये पास मिला जाएगा आइए जानते हैं कैसे?



इसके लिए मोबाइल नंबर 8394833833 को सेव कर लें



फिर Yatra टाइप करके सेंड करें



इसके बाद आपसे एक एक करके सवाल पूछा जाएगा



पूरा जवाब देने के बाद आपका पास व्हाट्सएप पर भेज दिया जाएगा