होठों में सूजन का उपचार तुलसी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होता है जो लिप्स की सूजन घटा सकता है एलोवेरा में सूजनरोधी गुण होता है जिससे होठों की सूजन कम होती है नारियल का तेल होंठों की सूजन घटा सकता है बादाम तेल में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों की वजह से लिप्स की सूजन कम होती है स्ट्रॉबेरी एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है जो सूजन कम कर सकता है चावल का पानी होठों पर लगाएं, इससे सूजन कम होगी होंठों पर दूध की मलाई लगाएं, इससे सूजन घटेगी लेमन जूस से सूजन कम हो सकती है गुलाब जल लिप्स से भी कम होती है सूजन