नाखूनों की गंदगी सेहत को काफी नुकसान पहुंचा सकती है

इसलिए समय समय पर इन्हें काटते रहना चाहिए

नाखून काटने के समय कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए

ड्राई नाखूनों को काटने से बचें

इससे उन्हें सही शेप में लाना मुश्किल होता है

नाखून को थोड़ा-थोड़ा ट्रिम करते हुए काटें

नाखूनों को शार्प शेप देने से वो कमजोर पड़ते हैं

नाखूनों के ऊपर की पतली चमड़ी को न काटें

यह नाखूनों को बैक्टीरिया फ्री रखती है

नेलकटर शेयर करने से बैक्टीरिया फैलने का खतरा रहता है