Instagram अकाउंट को डिलीट करने के लिए बताएं गए स्टेप्स फॉलो करें



सबसे पहले प्रोफाइल पेज पर जाएं और फिर 'Setting and Privacy' पर क्लिक करें



टॉप पर आपको 'Meta Account Centre दिखेगा. ये ऑप्शन हाल ही में एड-ऑन हुआ है



इस पर क्लिक करें और पर्सनल डिटेल्स सेक्शन में जाएं



अब Account Ownership पर क्लिक करें और डीएक्टिवेट/डिलीट अकाउंट के ऑप्शन को चुने



डीएक्टिवेट करने पर प्रोफाइल इंस्टाग्राम से हट जाएगी और कोई दूसरा आपको प्लेटफार्म पर नहीं देख पाएगा



अकाउंट डिलीट के ऑप्शन पर क्लिक करें और पासवर्ड डालकर कन्फर्म करें



इस तरह आपका अकाउंट डिलीट हो जाएगा



पहले Instagram अकाउंट डिलीट करना इतना आसान नहीं था. लेकिन अब Meta Help Centre के आने की वजह से ये सरल हो गया है