नाख़ून को देखकर बीमारी की पहचान कैसे करें? कई बार नाख़ून में सफ़ेद धब्बे दिखते हैं ये एनीमिया के संकेत हो सकते हैं नाखूनों में पीला रंग फंगल इन्फेक्शन या जॉन्डिस का संकेत होते हैं सफ़ेद कलर की वर्टीकल लाइन्स न्यूट्रिशन की कमी की ओर इशारा करते हैं अंदरूनी चोट के वजह से नाख़ून लाल हो जाते हैं नाखूनों का नीला रंग ब्लड प्रेशर का संकेत देते हैं वायलेट लाइन लिवर की बीमारी की ओर इशारा करते हैं