गंदे खान-पान की वजह से अक्सर पेट दर्द होने लगता है लोग तरह-तरह की दवाइयां लेते हैं लेकिन कभी-कभी घरेलू नुस्खे भी कारगर साबित होते हैं जैसे कि सब्जा या तुलसी के बीज ये बीज पेट दर्द के लिए रामबाण है पेट दर्द में राहत दिलाएंगे सब्जा के बीज ब्लड शुगर लेवल को करे कंट्रोल खांसी और सर्दी में है फायदेमंद वजन घटाने में हैं मददगार शरीर को करे ठंडा.