हार्ट अटैक आने से पहले बॉडी हमें कुछ इंडीकेशन देती है सीने में दर्द आमतौर पर हृदय रोग में देखा जाता है पसीना, बेचैनी, धड़कन बढ़ना जैसे लक्षण दिखाई देते हैं सीने में होने वाले दर्द को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए दिल के दौरे से संबंधित सीने में दर्द छाती के बाईं ओर अधिक होता है लेकिन दर्द हार्ट का है या कुछ और इसकी पुष्टि चेकअप के बाद ही होती है कई लोगों को हार्ट अटैक से पहले किसी दर्द का अनुभव नहीं होता इसे साइलेंट हार्ट अटैक के रूप में माना जाता है चक्कर आना, मतली और उल्टी होती है इसे हल्की एसिडिटी और मामूली चक्कर समझकर नजरअंदाज करते हैं.