भविष्य निधि (PF) खाताधारक के लिए नॉमिनेशन बहुत जरूरी होता है

यह कर्मचारी के आकस्मिक निधन हो जाने की स्थिति में काम आता है

क्योंकि,इसके जरिए ही PF में जमा राशि आसानी से निकल सकती है

आइये जानते हैं, किस तरह से आप ई-नॉमिनेशन कर सकते हैं?

सबसे पहले कर्मचारी भविष्य-निधि संगठन (EPFO) की वेबसाइट पर जाएं

पेज पर दिख रहे सर्विस ऑप्शन को सेलेक्ट करें

इसके बाद UAN नंबर और पासवर्ड दर्ज कर लॉग इन करें

मैनेज टैब में ई-नॉमिनेशन को सेलेक्ट कर मांगी गई सभी डिटेल भरें

एक से ज्यादा लोगों को नॉमिनेट करने के लिए फैमिली डिटेल भरें

OTP प्रोसेस को पूरा करते ही ई-नॉमिनेशन पूरा हो जाएगा.