अब बिना बैंक की शाखा जाए KYC अपडेट करवा सकते हैं

RBI ने ग्राहकों के लिए KYC अपडेट करवाना अनिवार्यकर दिया है

KYC को ऑनलाइन कैसे अपडेट करें?

KYC अपडेट करने के लिए बैंक के ऑनलाइन बैंकिंग पोर्टल पर लॉगिन करें

अब 'KYC' टैब ढूंढें और उस पर क्लिक करें

स्क्रीन पर दिख रहे निर्देशों का पालन करें और अपना नाम, पता और जन्मतिथि सहित पूरा विवरण भरें

इसके बाद आधार, पैन और आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करें

अब 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें

इसके बाद आपको एक टोकन नंबर मिलेगा

बैंक SMS के माध्यम से KYC को लेकर आपको अपडेट करेगा.