हिंदू धर्म में महिलाएं अपने पति की लम्बी आयु के लिए वट सावित्री व्रत करती है
ABP Live

हिंदू धर्म में महिलाएं अपने पति की लम्बी आयु के लिए वट सावित्री व्रत करती है



क्योंकि हिंदू पुराण के अनुसार इस दिन सावित्री अपने पति सत्यवान के प्राण यमराज से छीन लाई थी.
ABP Live

क्योंकि हिंदू पुराण के अनुसार इस दिन सावित्री अपने पति सत्यवान के प्राण यमराज से छीन लाई थी.



इसलिए हर साल विवाहित स्त्रियां ज्येष्ठ माह की कृष्ण पक्ष की पूर्णिमा के दिन  इस व्रत को करती है.
ABP Live

इसलिए हर साल विवाहित स्त्रियां ज्येष्ठ माह की कृष्ण पक्ष की पूर्णिमा के दिन इस व्रत को करती है.



तो आइए जानते हैं इस व्रत को कैसे किया जाता है
ABP Live

तो आइए जानते हैं इस व्रत को कैसे किया जाता है



ABP Live

इस व्रत को 2024 में 6 जून को रखा जाएगा.



ABP Live

सुबह उठकर स्नान करके व्रत का संकल्प लें.



ABP Live

यमराज को प्रसाद के रूप में गिला काला चना चढ़ाएं.



ABP Live

इसके बाद अपना सोलह श्रृंगार करके सप्धान को एक टोकरी में बरगद पेड़ के नीचे रखें



ABP Live

साथ ही दूसरी टोकरी में सावित्री और सत्यवान की तस्वीर रखें.



ABP Live

फिर दूध और जल, अक्षत, सिन्दूर, मिठाई और घी का दीप जलाएं.



ABP Live

108 बार रक्षा सूत्र को वट वृक्ष के लपेठते हुए 7 या 11 बार परिक्रमा करें.



ABP Live

सावित्री कथा सुनने के बाद सुहाग की सामग्री महिलाओं को दान करें.