सूरजकुंड क्राफ्ट्स मेला 2 फरवरी से शुरू हो गया है

शिल्प और कला के इस अनूठे संगम में बड़ी संख्या में शिल्पकार शामिल होते हैं

अपनी कारीगरी का नमूना दिखाते हैं

इनकी बनाई पारंपरिक डिजाइनर साड़ियां हों या घर सजाने के लिए खूबसूरत शो पीस सब चीजें मिलती है

महिलाओं में उनको लेकर जबरदस्त क्रेज दिखता है

आइए आपको बताते हैं, सूरजकुंड मेले में कैसे करें खरीदारी

यहां आपको हाथ से बनाई गई आर्टिफिशल जूलरी के साथ ही ट्राइबल जूलरी भी मिल जाएगी

सबकुछ आपको 250 से 1 हजार रुपये तक के बीच मिल जाएगा

सूरजकुंड मेले में एक से एक अनूठी चीजें मिल जाती हैं

दुनिया भर से क्राफ्ट्समैन वहां आते हैं

ऐसे में इस मेले का फायदा उठाएं और अच्छी चीजें खरीदें

साल में एक बार लगने वाले सूरजकुंड मेले में हर बार नए-नए आइटम्स आते हैं

वहीं, खरीददारी से पहले लिस्ट बनाकर करें शॉपिंग

यह भी तय कर लें कि किस तरह की चीजें आपको खरीदनी हैं

ऐसी चीजें खरीदें जो आपके आसपास की मार्केट में आसानी से न मिलती हों