कॉकरोच को गंदगी वाला जीव माना जाता है

बाजार में कॉकरोच भगाने के लिए कई स्प्रे और दवाएं तक मौजूद हैं

यदि इसका पालन किया जाए तो कॉकरोच बेहद मुनाफे का सौदा भी है

चीन में कॉकरोच का पालन बड़े पैमाने तक किया जाता है

इसके पालन के लिए यहां बड़ी बड़ी फैक्ट्रियां बनी हुई हैं

कॉकरोच का प्रयोग ब्यूटी प्रॉडक्ट के अलावा दवाओं के बनाने में भी किया जाता है

नसे बनी दवाएं स्किन रेशेज, घाव, पेट के कैंसर को ठीक करने में मदद करती है

इससे पाउडर का प्रयोग ब्रेड, पास्ता और प्रोटीन बार बनाने में भी किया जाता है

कॉकरोच फार्माें पर आने वाली लागत भी बहुत अधिक नहीं होती है

एक्सपर्ट मानते हैं कि भारत में कॉकरोच पालन बिजनेस फायदेमंद हो सकता है.