यूट्यूब से हर महीने 5-10 या 15 हजार कमाने के लिए आपको कंपनी की शर्तों को पूरा करना होगा



आपके चैनल पर कम से कम 1,000 सब्सक्राइबर होने चाहिए



चैनल का वॉच ऑवर 4,000 घंटे से ऊपर होना चाहिए



ये तभी होगा जब आप एंगेजिंग और क्रिएटिव कंटेंट बनाएंगे



इसके अलावा आपको यूट्यूब के कम्युनिटी गाइडलाइन को फॉलो करना होगा



ये सभी चीजें पूरी करने पर आपकी कमाई शुरू होगी



यूट्यूब से इनकम के लिए सब्सक्राइबर से ज्यादा व्यूज मायने रखते हैं



इसी से आपको प्रोडक्ट प्रमोशन और स्पोंसर मिलते हैं



यूट्यूब शार्ट से पैसे कमाने के लिए चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और पिछले 90 दिनों में 10 मिलियन व्यूज होने चाहिए



ध्यान दें, चैनल पर आए व्यूज, क्लिक, एंगेजमेंट ही आपकी कमाई तय करते हैं. 10 हजार हर महीने कमाने के लिए यूट्यूब का कोई सेट फार्मूला नहीं है