ट्रेन में टिकट मिलना बेहद मुश्किल होता है

खासकर जब कभी प्लान अचानक से बन जाएं

ऐसे में कभी-कभी बिना रिजर्वेशन यात्रा करना पड़ता है

अब आप चलती ट्रेन में पता लगा सकते है कि कोई सीट खाली है या नहीं

लेकिन चलती ट्रेन में पता कैसे करें कि सीट खाली है या नहीं, बताते हैं

irctc.co.in की वेबसाइट पर जाएं

होमपेज पर बुक टिकट में 'Charts/Vacancy' पर क्लिक करें

स्क्रीन पर 'Reservation Chart' खुल जाएगा

यहां ज़रूरी जानकारी डालने के बाद, 'Get Train Chart' पर क्लिक करें

इसके बाद ट्रेन में खाली सीटों की जानकारी दिख जाएगी