देश के गरीब और वंचित तबके को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए केंद्र सरकार ने साल 2018 में आयुष्मान भारत योजना (Ayushman bharat yojana) शुरू की थी अब इस योजना का नाम बदलकर प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना (PMJAY) कर दिया है इस योजना के तहत पात्र परिवारों को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा केंद्र सरकार मुहैया कराती है परिवार को आयुष्मान गोल्डन कार्ड जारी किया जाता है सवाल यह है कि कौन बनवा सकता है आयुष्मान गोल्डन कार्ड? SECC डेटाबेस में सूचीबद्ध सभी परिवार आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कवर किए गए हैं ऐसे परिवार जिनमें 16 से 59 वर्ष की आयु के बीच कोई वयस्क सदस्य नहीं है जिस परिवार में दिव्यांग सदस्य है और उस परिवार में शारीरिक रूप से सक्षम कोई वयस्क सदस्य नहीं है मज़ूदरी से आय का बड़ा हिस्सा कमाने वाले भूमिहीन परिवार भी आयुष्मान कार्ड बनवाने के पात्र हैं.