केंद्र सरकार ने भारत राइस की नई मुहिम शुरू की है

इसके तहत भारत राइस को 25 रुपये प्रति किलो पर बेचा जाएगा

बाजार में कितनी भी महंगाई हो, यहां चावल का दाम नहीं बदलेगा

यह चावल सरकारी एजेंसियों के माध्यम से आम आदमी को मिलेगा

ऐसा इसलिए किया गया, क्योंकि चावल लगातार महंगा हो रहा है

पिछले साल के मुकाबले इस साल चावल की कीमत 14.1 फीसदी बढ़ी है

अब इन चावल की कीमत 43.3 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है

मंत्रालय के अनुसार, उनकी कोशिश पहले कीमतों को कम करना है

इसकी मदद से महंगाई पर नियंत्रण करने की योजना है

यह चावल आपको NAFED, NCCF और मोबाइल वैन में मिल जाएगा