हर एक चीज में उन्हें टोकने की आदत छोड़ें कभी-कभी बच्चे को अपने मन की करने देनी चाहिए उन्हें प्यार से समझाएं डाटतें वक्त गलत शब्द का इस्तेमाल ना करें बल्कि उन्हें दोस्त बनाकर उनकी बातें समझें तेज आवाज में बात ना करके शांति से करें हर छोटी-छोटी बातों पर ना लड़ें उन्हें बड़ों का आदर करना सिखाएं और दूसरों की मदद करना सिखाएं ऐसे में बच्चे के अंदर धैर्य, विनम्रता और सहनशीलता आएगी.