भांग खाने के बाद बॉडी का नर्वस सिस्टम अपनी कंट्रोल खो देता है

भांग खाने के बाद बॉडी का नर्वस सिस्टम अपनी कंट्रोल खो देता है

कई बार सिर दर्द, चक्कर, उल्टी के साथ-साथ हैंगओवर परेशान करता है



यदि आपको भी हैंगओवर हो गया है तो ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं



हैंगओवर उतारने के लिए गुनगुने पानी मे नींबू का रस डालकर पिएं



नारियल का पानी पिएं. दही खाएं. खट्टे फलों का सेवन करें



जब तक हैंगओवर नहीं उतर जाता, तब तक मीठा बिल्कुल ना खाएं



भांग या ड्रिंक पाने से बॉडी में पोटैशियम की कमी हो जाती है



इससे 2-3 दिनों तक शारिरिक-मानसिक थकान और कमजोरी महसूस होती है



इससे शरीर और दिमाग की कोई भी एक्टीविटी नियंत्रण में नहीं रहती



इस समस्या को दूर करने के लिए केला खाएं या केले की स्‍मूदी पिएं



हैंगओवर नहीं उतर रहा तो स्टीम लें. इससे काफी बेहतर महसूस करेंगे