बालों में हो रही है खुजली की परेशानी? अपनाएं ये घरेलू उपाय बालों में खुजली की परेशानी होने पर ऑलिव ऑयल लगाएं. कैस्टर ऑयल का इस्तेाल करने के बालों में खुलजी की परेशानी दूर होती है. बालों में खुजली की समस्या दूर करने के लिए प्याज का रस लगाएं. दही लगाने से बालों में खुजली कम होती है. टी ट्री ऑयल के इस्तेमाल से बालों की खुजली दूर होती है. बालों में खुजली होने पर नींबू का रस लगाएं. इससे काफी राहत मिलेगी. खुजली होने पर सेब का सिरका लगाएं. नारियल तेल लगाने से बालों में खुलजी कम होगी. बालों में खुजली होने पर पका हुआ केला खाएं.