गर्मी में हर घर में छिपकलियां आ जाती हैं

किचन, स्टोर रूम, बेडरूम और बाथरूम, हर जगह मिलती है

छिपकली लोगों को नुकसान नहीं पहुंचाती है

अगर आपके खाने में गिर गई तो खाने को जहर जरूर बना सकती है

इसलिए इनसे छुटकारा पाना बहुत जरूरी है

कुछ घरेलू उपायों के मदद से छुटकारा पा सकते हैं

लहसुन की महक से छिपकली भाग सकती है

नेफ्थलीन की गोलियां भी काफी मददगार है

काली और लाल मिर्च से भी भगाया जा सकता है

छिपकली भगाने के लिए कॉफी पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं