इलायची सुगंध और गुणकारी दोनों ही लिहाज से महत्वपूर्ण पौधा है

इसकी खेती मुनाफे का सौदा है

आप भी इस पौधे को घर में उगा सकते हैं

मार्केट या नर्सरी से अच्छी क्वालिटी का बीज खरीद लें

बीज की क्वालिटी पर उसका अंकुरण निर्भर करता है

बीज को लाल और काली मिट्टी के मिक्स में लगा दें

आमतौर पर 4 से 6 दिन में बीज निकल आते हैं

सुबह और शाम पानी का छिड़काव करते रहें

एक महीने में पौधा अच्छी तरह निकल आता है

हालांकि, इसकी उपज पाने में 3 से 4 साल का समय लग जाता है