इलायची सुगंधित होने के साथ-साथ बहुत ही गुणकारी भी होती है

किसानों को इसकी खेती करने से कई सारे फायदे मिलते हैं

बाजार में इलायची काफी अच्छे दाम में बिकती है

आज हम आपको बताएंगे कि आप घर में कैसे आसानी से इसका पौधा उगा सकते हैं

आप इसे किसी गमले या फिर कंटेनर में भी लगा सकते हैं

इसके बाद इसमें 50 फीसदी कोको पीट और 50 फीसदी वर्मीकम्पोस्ट मिट्टी की पोटिंग कर लें

अब गमले में बीज लगा दें और पानी डाल दें

पानी की मात्रा का खास ध्यान रखें

इलायची के पौधे के लिए सही तापमान 20 से लेकर 30 डिग्री सेल्सियस तक होता है

कुछ ही दिनों में इलायची का पौधा तैयार हो जाएगा.